यहां एक जाने-माने व्यक्तित्व की तस्वीर दी जा रही है । कृपया बताएं यह किसकी तस्वीर है :
परिचय के लिए प्रतीक्षा करें ।
यहां एक जाने-माने व्यक्तित्व की तस्वीर दी जा रही है । कृपया बताएं यह किसकी तस्वीर है :
परिचय के लिए प्रतीक्षा करें ।
मूसा कहे बिलार सों…….
मूसा कहे बिलार सों, सुन रे जूठ जुठैल ।
हम निकसत हैं सैर को, छांड़ि बैठ मेरी गैल
छांड़ि बैठ मेरी गैल, कचरि लातन सों जैहौ ।
तुम हौ निपट गरीब कहा घर बैठे खैहौ ॥
कह गिरिधर कविराय, बात सुनियो रे हूसा ।
वाह दिनन के फेर बिलारहिं सिखवै मूसा ॥
— गिरिधर कविराय
******
(आभासी जगत में कुंडलियों के बेताज बादशाह उड़नतश्तरी उर्फ़ समीर लाल से अनुरोध कि इसे उनके इलाके/क्षेत्राधिकार में घुसपैठ का प्रयास न माना जाए )